Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi India A team no handshake with Pakistan: वैभव सूर्यवंशी की इंडिया ए टीम ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मैच में इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीम आमने सामने थीं. जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भी जारी रही. इंडिया ए और पाकिस्तान ए के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले एक दूसरे से हाथ मिलाने से दूरी बनाए रखी.इससे सितंबर में एशिया कप के दौरान सीनियर टीम द्वारा शुरू किए गए चलन जारी रहा. राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें अपने-अपने रास्ते चली गईं. पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. उस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर रहे और मौजूदा प्रतियोगिता में भारत ‘ए’ के कप्तान जितेश शर्मा ने अपने सीनियर खिलाड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के समय पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया.
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से किया परहेज.
सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था
भारत-पाक क्रिकेट संबंध पिछले कुछ समय से सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा दुबई में सूर्यकुमार को एशिया कप विजेता ट्रॉफी सौंपने से इनकार करने के बाद तनाव बढ़ गया. भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से ट्रॉफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
भारत 136 रन पर ढेर
एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 137 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली जबकि नमन धीर ने 35 रन बनाए. कप्तान जितेश शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं प्रियांश आर्या ने 10 रन का योगदान दिया.भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें