Last Updated:
Pakistan clean sweeps 3-0 sri lanka: पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी में श्रीलंका का वनडे सीरीज में सफाया कर दिया. पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. मेजबान पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद रिजवान ने अहम भूमिका निभाई. साल 2015 के बाद पाकिस्तान की उसकी घर में यह आठवीं वनडे सीरीज जीत है.
नई दिल्ली. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसका 3-0 से सफाया कर दिया. इस लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान के सामने 212 रन का टारगेट था जो उसने 4 विकेट के नुकसान पर 45वें ओवर में हासिल कर लिया.पाकिस्तान की जीत में गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और बल्लेबाज रिजवान के साथ फखर जमां और हुसैन तलत का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान की टीम अब अपने घर में टी20 ट्राई सीरीज खेलेगी जिसमें पाकिस्तान सहित जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी. यह सीरीज 18 नवंबर से खेली जाएगी. ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले एक ही वेन्यू रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 45.2 ओवर में श्रीलंका की टीम 211 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली जबकि पवन रत्नायके ने 32 रन का योगदान दिया. कामिल मिश्रा ने 29 रन बनाए वहीं ओपनर पथुम निसंका 24 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट चटकाए वहीं हारिस रउफ और फैसल अकरम ने दो दो विकेट लिए. वसीम जूनियर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया वहीं हारिस रउफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज.
पाकिस्तानी टीम ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 44.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. ओपनर फखर जमां ने 45 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान 92 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 34 रन बनाए. हुसैन तलत 57 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका की ओर से जेफ्री वेंडरसे ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए वहीं एक विकेट महीश तीक्ष्णा के नाम रहा.
2015 के बाद घर में पाकिस्तान की आठवीं वनडे सीरीज जीत है
पाकिस्तान ने साल 2015 से अभी तक अपने घर में 8 वनडे सीरीज जीती है.पाकिस्तानी टीम को अब टी20 फॉर्मेट में शिफ्ट होगा. क्योंकि पाक टीम अब अपने घर में टी20 ट्राई सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान के साथ साथ श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें होंगी. पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान सहित ट्राई सीरीज खेलने आई दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए डिनर की मेजबानी की थी. जहां खिलाड़ी एक साथ बैठकर पाकिस्तानी जायके का मजा ले रहे थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें