उमरिया में एसडीएम की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर: अफसर को कमर में लगी चोट, SDM और ड्राइवर जबलपुर रेफर; स्कॉर्पियो चालक फरार – Umaria News

उमरिया में एसडीएम की गाड़ी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर:  अफसर को कमर में लगी चोट, SDM और ड्राइवर जबलपुर रेफर; स्कॉर्पियो चालक फरार – Umaria News


उमरिया जिले के नौरोजाबाद बायपास पर रविवार रात बांधवगढ़ एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह के सरकारी वाहन (MP 02 AV 6726) को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। यह घटना नौरोजाबाद बाइपास पर हुई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल घायल हो

.

एसडीएम और ड्राइवर को जबलपुर रेफर किया गया

प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह और ड्राइवर अनिल को जबलपुर रेफर किया गया। जबलपुर में अंबिकेश सिंह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, वहीं ड्राइवर अनिल के हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य बताई गई है। दोनों वाहन NH- 43 मे घटना स्थल के पास खड़ी है।

एसडीओपी बोले- स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी

एसडीओपी पाली एस बी बोहित ने सोमवार को बताया कि पुलिस स्कॉर्पियो चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर अभय सिंह और अन्य जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम अंबिकेश सिंह पाली जा रहे थे, तभी पाली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।



Source link