कर्मचारियों ने सुरक्षा मांगी: पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग – Sehore News

कर्मचारियों ने सुरक्षा मांगी:  पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग – Sehore News



सीहोर जिला अस्पताल में हुई मारपीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना से नाराज अस्पताल कर्मचारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

.

क्या है मामला?

सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि अंबेडकर नगर गंज थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी प्रवेश परिहार ने शिकायत दर्ज कराई है। परिहार के अनुसार, दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर ने पहले भोपाल नाका सीहोर पर गाड़ी चलाने को लेकर उनसे मारपीट की।

इसके बाद जब प्रवेश परिहार अपने साथियों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

अस्पताल चौकी सैनिक ने भी दर्ज कराई शिकायत

अस्पताल चौकी में तैनात सैनिक बोंदर सिंह ने भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें कार्रवाई से रोकने की कोशिश की और धक्का-मुक्की की, जिससे उनकी कलाई में मोच और उंगली में चोट आई। इस आधार पर पुलिस ने बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में एक और केस दर्ज किया है।

अस्पताल कर्मचारी कहते हैं कि सुरक्षा की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।



Source link