टर्निंग ट्रैक की मांग कर बुरे फंसे गौतम गंभीर, पूर्व सलेक्टर ने लिया आड़े हाथो

टर्निंग ट्रैक की मांग कर बुरे फंसे गौतम गंभीर, पूर्व सलेक्टर ने लिया आड़े हाथो


Last Updated:

Kris Srikkanth slammed Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की ईडन गार्डन्स पिच की मांग और बल्लेबाजों को दोष देने की आलोचना की, भारत ने छह में से चार घरेलू टेस्ट गंभीर की कोचिंग में हारे हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद ऋषभ पंत

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने कोच गौतम गंभीर का कोलकाता टेस्ट हारने के बाद बल्लेबाजों पर सारा दोष डालना पसंद नहीं आया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था जिसके जवाब में पूरी टीम महज 93 रन पर ढेर हो गई.  महज ढाई दिन के खेल में 40 विकेट गिरे और इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर साफ तौर पर कहा कि ऐसी ही पिच की मांग की गई थी.

ईडन गार्डन्स की पिच की गुणवत्ता पर फैंस और क्रिकेट के जानकार ने सवाल उठाए हैं. मैच तीन दिन भी पूरा नहीं हो पाया और दोनों पारी खत्म हो गई. मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि यह वही विकेट था जिसकी भारत ने मांग की थी. क्यूरेटर ने उनका काफी सहयोग किया. श्रीकांत ने गंभीर के बयान पर जवाब देते हुए कहा, खिलाड़ी कैसे उस ट्रैक पर खेल सकते हैं जहां एक तेंबा बवुमा के अलावा सारे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे जो बात समझ में नहीं आती है, गंभीर ने कहा कि कोई समस्या नहीं है और आपको बेहतर तकनीक दिखानी चाहिए. आप इस तरह की विकेट पर कैसे खेल सकते हैं? जिन बल्लेबाजों ने बचाव करने की कोशिश की वो स्लिप में कैच दे बैठे या एलबीडब्ल्यू हो गए. सच कहें तो यह दक्षिण अफ्रीका मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप या मजबूत टीम नहीं है. आप इन खराब विकेटों पर क्यों जोर देते हैं और फिर खिलाड़ियों की तकनीक को दोष देते हैं? यह सही नहीं है. चाहे आप कोई भी हों, आप इस विकेट पर कैसे खेल सकते हैं? बावुमा ने किया लेकिन वह सभी में से सिर्फ एक खिलाड़ी था.”

भारत ने गंभीर की कोचिंग में पिछले छह घरेलू टेस्ट में से चार हारे हैं.  श्रीकांत ने यह “यह घर पर एक भयानक रिकॉर्ड है. हम पूरी तरह से मजबूत टीमों के साथ खेल रहे हैं. गंभीर ने कहा कि यह वही विकेट है जिसकी हमने मांग की थी लेकिन यह वह विकेट नहीं है जिस पर आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. गेंद पहले दिन से ही टर्न हो रही है. हम कई सालों से ऐसा कर रहे हैं और अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं. इस विकेट में सब कुछ गलत है. अगर मैं इस ट्रैक पर स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करता तो मुझे विकेट मिल जाता.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

टर्निंग ट्रैक की मांग कर बुरे फंसे गौतम गंभीर, पूर्व सलेक्टर ने लिया आड़े हाथो



Source link