दतिया के कृषि सेवा केंद्र में आग लगी: 50 लाख का खाद-बीज जलकर राख; जेसीबी से शटर तोड़कर आग पर पाया काबू – datia News

दतिया के कृषि सेवा केंद्र में आग लगी:  50 लाख का खाद-बीज जलकर राख; जेसीबी से शटर तोड़कर आग पर पाया काबू – datia News


दतिया के गोराघाट कस्बा में रविवार रात एक कृषि सेवा केंद्र में भीषण आग लग गई। आग रात करीब 10 बजे आनंदी सहकारी कृषि सेवा केंद्र में लगी। इस घटना में दुकान में रखा खाद, बीज, कृषि दवाइयों का स्टॉक और बिल्डिंग जलकर राख हो गई। आग से लगभग 50 लाख रुपए का नुक

.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे लगी आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान धधकने लगी। सूचना मिलते ही गोराघाट थाना पुलिस तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची।

जेसीबी से शटर तोड़कर बुझाई आग आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से दुकान का शटर तोड़ा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझने तक दुकान के अंदर रखा खाद, बीज और कृषि दवाइयों का पूरा स्टॉक जलकर राख हो चुका था।

50 लाख के नुकसान का अनुमान दुकान संचालक कृष्णकांत दांगी के अनुसार, अकेले दुकान के सामान का लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त, जिस किराए की बिल्डिंग में कृषि सेवा केंद्र चल रहा था, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कुल नुकसान का अनुमान लगभग 50 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link