राजगढ़ में रविवार को दांगी समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज सुधार के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बाल विवाह, नुक्ता प्रथा और झगड़ा-नातरा जैसी कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया। बैठक से पहले “ब
.
बैठक से पहले नगर में एक जागरूकता बाइक रैली भी निकाली गई। इसमें हजारों युवाओं ने “बाल विवाह मुक्त राजगढ़” का संदेश दिया।
झालावाड़ और आगर मालवा से भी आए प्रतिनिधि इस बैठक में समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा और झालावाड़ तथा आगर मालवा से आए प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विधायक बोले- बाल विवाह लगभग समाप्त खिलचीपुर विधायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारीलाल दांगी ने बैठक में कहा कि बाल सगाई और बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं अब समाज में लगभग समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने शिक्षा के बढ़ते स्तर और युवाओं की सेना व पुलिस सेवाओं में बढ़ती भागीदारी को समाज की प्रगति का महत्वपूर्ण संकेत बताया।
नशा छोड़ने और समय पर विवाह की अपील पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी ने युवाओं से अवसरों का सदुपयोग करने का आह्वान किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि दांगी ने नशा छोड़ने और वयस्क होने से पहले विवाह न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा विनाश की जड़ है और समय से पहले विवाह झगड़ा-नातरा जैसी परंपराओं को जन्म देता है।
‘बाल विवाह पतन का मूल कारण’ पूर्व मंत्री माधव सिंह दांगी ने अनुशासन को समाज की मजबूती का आधार बताया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालचंद दांगी ने बाल विवाह को समाज के पतन का मूल कारण बताते हुए शिक्षा, नशामुक्ति और विवाह में अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।
महिलाओं ने भी रखी अपनी बात दीपमाला दांगी ने बाल विवाह के बच्चों पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों को लेकर हर परिवार से जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।

400 से अधिक युवा राष्ट्र सेवा में सेवानिवृत्त सैनिक हिन्दू सिंह दांगी ने बताया कि जिले के 400 से अधिक समाजबंधु राष्ट्र सेवा में कार्यरत हैं। तोरण सिंह दांगी ने जानकारी दी कि वर्तमान में 417 युवा सेना में सेवा दे रहे हैं। इन सभी ने बाल विवाह को समाप्त करने का संकल्प लिया है।
शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर बैठक में बाल विवाह, बाल सगाई, नुक्ता प्रथा और झगड़ा-नातरा जैसी कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया। समाज ने शिक्षा को बढ़ावा देने, नशामुक्ति अभियान चलाने और सामाजिक परामर्श को हर परिवार तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
देखिए तस्वीरें…



