नीचम के मनासा-पड़दा मार्ग पर बाइक्स की भिड़ंत, दो घायल: युवक मंदसौर रेफर; राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना – Neemuch News

नीचम के मनासा-पड़दा मार्ग पर बाइक्स की भिड़ंत, दो घायल:  युवक मंदसौर रेफर; राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना – Neemuch News


नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम मनासा-पड़दा मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। यहां दो बाइक्स भिड़ंत में बुजुर्ग और युवक घायल हो गए।

.

यह घटना मनासा-पड़दा रोड पर राजपूताना ढाबे के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

दुर्घटना में घायल बुजुर्ग।

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस चालक नितिन राठौड़ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान मनासा निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र गवारिया और नागदा निवासी 35 वर्षीय कन्हैयालाल प्रजापति के रूप में हुई है।

मनासा अस्पताल में रमेश चंद्र गवारिया का उपचार चल रहा है। वहीं, कन्हैयालाल प्रजापति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मंदसौर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।



Source link