श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2026 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच होंगे। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वे वर्तमान में फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं।
.
संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका में रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2022 के फाइनल में पहुंची थी। वहीं 2024 में प्ले ऑफ में पहुंची थी। इसी साल अगस्त में राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
विक्रम राठौर को बनाया लीड असिस्टेंट कोच राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लीड ऑनर मनोज बडाले ने बताया- संगकारा की वापसी टीम के लिए स्थिरता और निरंतरता लाएगी। उनका नेतृत्व, उनकी समझ और रॉयल्स की संस्कृति से जुड़ाव टीम को सही दिशा देगा।
राजस्थान रॉयल्स ने कोचिंग समूह में कई और बदलाव किए हैं। विक्रम राठौर को बैटिंग कोच से लीड असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया है। वे बल्लेबाजी में डेवलपमेंट, रणनीति और टीम की पूरी तैयारी पर संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे।
शेन बॉन्ड को तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर बरकरार रखा गया है, जिससे टीम के पेस अटैक को मजबूती दी जा सके। ट्रेवर पेनी को असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया है। सिड लाहिड़ी परफॉर्मेंस कोच की भूमिका निभाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में दोबारा काम करना सम्मान की बात राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने पर संगकारा ने कहा- इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद अनुभवी हैं।
हम मिलकर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तैयारी उपलब्ध कराने पर फोकस कर रहे हैं। हमें पता है कि टीम को किस दिशा में ले जाना है। हमारा लक्ष्य ऐसी इकाई बनाना है जो साधारण तरीके के साथ लचीलेपन और सिर्फ जीतने के उद्देश्य के साथ खेल सकें।
…
राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-
11 साल बाद टूटा संजू सैमसन-राजस्थान रॉयल्स का साथ:रविन्द्र जडेजा और डोनोवन फरेरा की वापसी, नीतीश राणा पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स

राजस्थान रॉयल्स ने आगामी IPL सीजन से पहले बड़ा परिवर्तन करते हुए कई अहम ट्रेड की घोषणा की है। रविन्द्र जडेजा और सैम कुरैन राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे। (पढ़िए पूरी खबर)