Last Updated:
India Likely Playing XI For 2nd Test: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत गुवाहाटी में सीरीज बराबर करना चाहेगा. कप्तान शुभमन गिल की चोट की वजह से इस मैच से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम को रविवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब मेजबान टीम दूसरे टेस्ट में बेहतर खेल दिखाकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए. उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर सवाल बना हुआ है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन महज 3 बॉल खेलने के बाद चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए थे. गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद उनको शनिवार शाम इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को बीसीसीआई ने उनके कोलकाता टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी.

अब दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. उनको आराम दिया जा सकता है. अगर गिल नहीं खेलते हैं, तो ऋषभ पंत उनकी जगह कप्तानी करेंगे. पंत को 24 मई, 2025 को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था.

अगर गिल को आराम दिया जाता है या वे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम मैनेजमेंट कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. 25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च, 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में 65 रन बनाए थे. मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में उन्होंने कर्नाटक के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में एक मैच खेला और पहली पारी में 96 रन बनाए.

शुभमन गिल के बाहर होने पर बीसीसीआई करुण नायर या सरफराज खान में से किसी एक को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया जा सकता है. नायर ने 2025 के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच खेले थे. मौजूदा घरेलू सीजन में 33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक दोहरा शतक (233), एक शतक (174*) और कुछ अर्धशतक (73 और 95) बनाए हैं.

भारत साई सुदर्शन को टेस्ट में नंबर तीन के लिए तैयार कर रहा है लेकिन अब तक इतने प्रभावी नजर नहीं आए. बाएं हाथ के बल्लेबाज को अभी तक नंबर तीन स्थान पर पूरी तरह से स्थापित नहीं किया जा सका है. कोचों और विश्लेषकों ने उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खामियों की ओर इशारा किया है, खासकर लेग-स्टंप लाइन और शॉर्ट बॉल पर उनकी कमजोरी. हालांकि, भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि युवा खिलाड़ी इन मुद्दों से अवगत हैं और उन्हें दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो टीम प्रबंधन का उन पर विश्वास दर्शाता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.