सतना में युवक और शादीशुदा महिला ने साथ फांसी लगाई: तीन साल से प्रेम प्रसंग था – Satna News

सतना में युवक और शादीशुदा महिला ने साथ फांसी लगाई:  तीन साल से प्रेम प्रसंग था – Satna News


सतना जिले के कोठी कस्बे में सोमवार शाम एक युवक और महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुरानी गढ़ी इलाके के वार्ड नंबर 6 स्थित एक घर के कमरे में दोनों के शव फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू

.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रोहित मिश्रा और नेहा द्विवेदी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि रोहित मिश्रा और नेहा द्विवेदी के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नेहा द्विवेदी शादीशुदा थीं और उनकी तीन साल की एक बेटी भी है।

नेहा काफी समय से कोठी में ही किराए के कमरे में रहती थीं और ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं। उनके पति बाहर नौकरी करते हैं और कभी-कभी ही घर आते थे।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से घटना की पड़ताल कर रही है।

फोटो-रोहित मिश्रा।



Source link