सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ FIR: PDS का 54 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल और 68 क्विवंटल गेहूं को बेचा जा रहा था – Indore News

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ FIR:  PDS का 54 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल और 68 क्विवंटल गेहूं को बेचा जा रहा था – Indore News



खाद्य विभाग द्वारा पिछले दिनों जम्बूर्डी हप्सी अरिहंत नगर स्थित अनाज गोदाम पर अवैध भंडारण, राशन की कालाबाजारी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

.

दरअसल जांच में मौके पर एक गोदाम में गेहूं और चावल का स्टॉक पाया गया। इस गोदाम को राजेश वर्मा द्वारा किराए पर लेकर खुद अनाज व्यापार के संचालित किया जाना पाया गया। मौके पर उपस्थित राजेश वर्मा और उनके मुनीम सोनू राजपूत द्वारा बताया गया कि ये गेहूं, चावल विभिन्न ऑटो वालों द्वारा गोदाम पर आकर बिक्री किया गया है, जिसे राजेश वर्मा द्वारा खरीदा गया है।

मौके पर एक सवारी ऑटो भी पाया खड़ा मिला जिसमें प्लास्टिक बारदानों में चावल भरा पाया गया। ऑटो चालक मुर्तुजा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में वितरित किया जाने वाला गेहूं एवं फोर्टिफाइड चावल विभिन्न हितग्राहियों से खरीदा जाना बताया गया और गोदाम का संचालन हेमराज यादव द्वारा किया जाना बताया गया।

टीम ने 54.30 क्विंटल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का फोर्टिफाइड होने की आशंका और गोदाम में 68.50 क्विंटल गेहूं बिना बिल, बिना वैध दस्तावेज के व्यापार किए जाने की आशंका पर जब्त किया गया। मौके पर पाया गया सवारी ऑटो भी जब्त किया गया। विभाग द्वारा हेमराज यादव, राजेश वर्मा, सोनू राजपूत और मुर्तुजा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में केस दर्ज किया गया है। केस में 17 नवंबर को चारों आरोपियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।



Source link