Last Updated:
WTC Final Scenario: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हार के बाद शुभमन गिल की टीम इंडिया WTC टेबल में चौथे स्थान पर फिसल गई है, फाइनल में पहुंचने के लिए अब उसे बचे 10 में से कम से कम आठ मैच जीतने होंगे.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था, मुझे लगता है कि ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का टॉस ही मैं जीतूंगा.’ जिस आत्मविश्वास से उन्होंने ये कहा था वो मैच में टीम के अंदर नजर नहीं आया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोच गौतम गंभीर ने टर्निंग ट्रैक की मांग की जो अपनी ही टीम पर भारी पड़ी. 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन पर सिमट गई.
कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का मतलब है कि भारत अब सीरीज नहीं जीत सकता. भारतीय टीम ने अपने 2025-27 WTC चक्र का आधा सफर पूरा कर लिया है. अब तक दो टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ की और वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर जीत हासिल कर भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में स्थिति बेहतर करने का मौका था लेकिन उसे गंवा दिया.
भारत के कितने मैच बचे हैं
अब तक भारत ने आठ मैच खेले हैं जिसमें से चार में जीत मिली और तीन मुकाबला गंवाया. टीम के जीत का प्रतिशत 54.17 है और इस वक्त WTC टेबल में चौथे नंबर पर है. भारत के पास अब 10 मैच बचे हैं जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाना है. अगले साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो मैचों की सीरीज में उनके घर पर जाकर खेलना है. अपने अभियान का अंत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज के साथ करेगी.
भारत WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा?
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सफर बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत का प्रतिशत 65 होना चाहिए. भारत को अपने बचे हुए 10 मैचों में से कम से कम आठ में जीत हासिल करना होगा. ये तो सीधा साधा समीकरण जो बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करेगा. टीम इंडिया अगर छह जीत और चार ड्रॉ पर खत्म करे तो उसके जीत का प्रतिशत 68.52 प्रतिशत रहेगा. भारत दो मैच हारता है, एक ड्रॉ करता है तो 64.81 के जीत प्रतिशत के साथ खत्म करेगा. इन बचे 10 मैच में से तीन में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा तो जीत का प्रतिशत 60 से नीचे चला जाएगा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें