टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को
.
घटना रविवार शाम बगौरा गांव में हुई। चार वर्षीय कल्पना पुत्री दीपू कुशवाहा अपनी मां जयंती कुशवाहा के साथ घर से कुरकुरे लेकर खेत पर जा रही थी। रास्ते में अचानक बच्ची कुएं में गिर गई।
बेटी को कुएं में गिरता देख मां ने लगाई छलांग
बेटी को कुएं में गिरता देख मां ने उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने यह देखकर तत्काल मौके पर पहुंचकर मां-बेटी को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने चार वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां जयंती कुशवाहा को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जतारा थाना के एसआई एनके ठाकुर ने बताया कि घायल मां जयंती कुशवाहा का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि कल्पना का एक बड़ा भाई है। आज सोमवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।