Last Updated:
Bhopal News: भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (MANIT) ने कई ऐसे रोबोट्स के मॉडल तैयार करे हैं, जो इंसानों को आराम देने के साथ ही उनका साथी भी बन सकता है और अकेलेपन में साथ देता है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) अपने नई इनोवेशन के लिए लगातार चर्चा में रहता है. इसी कड़ी में मैनिट ने कई खास रोबोट्स तैयार करे हैं, जो एडवांस होने के साथ ही ह्युमन टच भी देते हैं.
टेक्नोलॉजी में नई इनोवेशन के बीच मध्यप्रदेश भी लगातार ड्रोन और रोबोटिक्स की फील्ड में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहां भोपाल के मैनिट इंस्टिट्यूट के बनाए रोबोट इतने स्मार्ट हैं की जहां इंसान नही घुस सकता वहां जाकर ये टास्क पूरा करते हैं. इतना ही नही आपके अकेलेपन के भी साथी बनते हैं.
IPL वाले डॉग रोबोट अलग है भोपाल का यह स्मार्ट डॉग
आपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ऐसा रोबोट तो देखा ही होगा, जो अक्सर बॉल लाता दिख जाता है लेकिन राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का बनाया डॉग रोबोट बाकीं डॉग रोबोट से काफी अलग है. मैनिट में जूनियर रिसर्च फेलो प्रणय यादव ने बताया कि, नैनो जेटसन बोर्ड और लाइडार सेंसर वाला यह डॉग रोबोट उन जगहों पर पहुंच कर टास्क और मैसेज रिकॉर्ड कर ला सकता है. यह डॉग इतना एडवांस है की जहां इंसान नही पहुंच सकते हैं. वहां ये आसानी से परफॉर्म कर सकता है. मैनिट ने इस रोबो डॉग का प्रोटोटाइप बनाया है, जिसकी लागत ₹8 से ₹10 लाख आती है.
मुश्किल काम के साथ दोस्ती भी निभाता है ये रोबोट
हर बीतते साल के रोबोट्स एडवांस हो रहे हैं. ऐसा ही एक रोबोट भोपाल के मैनिट इंस्टिट्यूट ने तैयार किया है. जो इंसानों के लिए रोजमरा के काम तो करता ही है. इसके साथ ही छोटे बच्चे की तरह दिखने वाला है यह रोबोट इंसानों के दोस्त का भी फर्ज निभाता है. ये एडवांस रोबोट इंटरव्यू से लेकर लोगों के अकेलेपन में साथ देने तक सारे काम करने में माहिर होता है. यह रोबोट इंसानी जीवन में एक पालतू जानवर की तरह सारे काम कर सकता है.