मंदसौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से हेल्प कैंप शुरू किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अदिती गर्ग के निर्देश पर ये कैंप सभी पंचायत भवनों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थापित किए गए है
.
पटवारी, सचिव और GRS कैंप में तैनात प्रत्येक हेल्प कैंप पर पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक और अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी तैनात किए गए हैं। ये कर्मचारी पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से संपन्न कर रहे हैं।
नोडल अधिकारी कर रहे निरीक्षण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी नियमित रूप से इन कैंपों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि गणना पत्रक शीघ्रता से एकत्रित किए जा सकें।
नागरिकों से की गई अपील जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदाता विवरणों के सत्यापन और अद्यतन के लिए गणना पत्रक भरकर जल्द से जल्द बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को जमा करें।
फॉर्म भरने में कठिनाई हो तो BLO से लें मदद प्रशासन ने कहा है कि फॉर्म भरने में किसी भी कठिनाई की स्थिति में नागरिक संबंधित बीएल”ओ से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बीएलओ और कैंप में मौजूद अधिकारी प्रत्येक नागरिक को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
प्रशासन ने जोर दिया है कि मतदाता सूची को सही और अद्यतन रखने में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी लोग इस पुनरीक्षण कार्य में सहभागिता कर समय पर अपने विवरणों का सत्यापन अवश्य करवाएं।





