ट्राई सीरीज- जिम्बाब्वे से आखिरी ओवर में जीत पाया पाकिस्तान: बाबर शून्य पर आउट; नवाज ने चौके से जिताया, 2 विकेट भी लिए

ट्राई सीरीज- जिम्बाब्वे से आखिरी ओवर में जीत पाया पाकिस्तान:  बाबर शून्य पर आउट; नवाज ने चौके से जिताया, 2 विकेट भी लिए


रावलपिंडी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद नवाज को उनके ऑलराउंड परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 2 विकेट के साथ नाबाद 21 रन बनाए।  

ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से जीतने के लिए आखिरी ओवर में जाना पड़ा। टीम ने 148 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया। बाबर आजम शून्य पर LBW आउट हो गए। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने चौका लगाकर जीत दिलाई। उन्होंने 2 विकेट भी लिए।

मंगलवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम से ओपनर ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान 44 और उस्मान खान के नाबाद 37 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली।

पाकिस्तान पहली बार टी-20 ट्राई सीरीज की मेजबानी कर रहा है, जिसमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम भी शामिल हैं। दूसरा मैच 20 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे की शानदार शुरुआत, मिडिल ओवर्स में विकेट गिरे जिम्बाब्वे के ओपनर्स ब्रायन बेनेट और तदिवनाशे मरुमानी ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। दोनों ने 7.6 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मरुमानी को मोहम्मद नवाज ने शाहीन अफरीदी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 22 बॉल पर 30 रन बनाए।

मरुमानी के आउट होने के बाद विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने 14 रन बनाए। उन्हें बाबर आजम ने रन आउट किया। रेयान बर्ल ने 8 रन बनाए।

ब्रायन बेनेट और तदिवनाशे मरुमानी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

ब्रायन बेनेट और तदिवनाशे मरुमानी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

बेनेट फिफ्टी से चूके, रजा के 34 रन ओपनर ब्रायन बेनेट ने एक तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 8 चौके की मदद से 36 बॉल पर 49 रन बनाए। बेनेट को सईम अयूब ने अपनी ही बॉल पर कैच करके आउट किया।

कप्तान सिकंदर रजा ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 141.67 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 34 रन बनाए। पारी में 3 चौके और एक सिक्स भी लगाया।

पाकिस्तान से मोहम्मद नवाज के अलावा शाहीन शाह अफरीदी, सलमान मिर्जा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने 27 रन पर पहला विकेट गंवाया 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 27 रन पर गंवा दिया। साहिबजादा फरहान को 16 रन पर ब्रैड इवांस ने बोल्ड कर दिया। सईम अयूब ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 26 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्हें ग्रीम क्रीमर ने आउट किया।

बाबर शून्य पर आउट हुए पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम मात्र 3 बाल खेलकर शून्य पर पवेलियन लौट गए। उन्हें ब्रैड इवांस ने LBW किया। कप्तान सलमान अली आगा भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट टीनोटेन्डा मापोसा ने चटकाया।

बाबर आजम 9वीं बार टी-20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए।

बाबर आजम 9वीं बार टी-20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए।

फखर-उस्मान ने फिफ्टी पार्टनरशिप की 54 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद लेफ्ट हैंडर बैटर फखर जमान और उस्मान खान ने पांचवें विकेट के लिए 39 बॉल पर 61 रन जोड़े। दोनों ने टीम को प्रेशर सिचुएशन से बाहर निकाला। फखर जमान 32 बॉल पर 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।

फखर जमान और उस्मान खान ने 5वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

फखर जमान और उस्मान खान ने 5वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

नवाज ने चौका लगाकर जिताया फखर के आउट होने के बाद नवाज बैटिंग करने आए। उन्होंने उस्मान खान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 20 बॉल पर 36 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। उस्मान खान ने 28 बॉल पर 37 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके भी लगाए।

नवाज ने पारी के आखिरी ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर लगातार दो चौके लगाकर मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया। उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से 12 बॉल पर नाबाद 21 रन बनाए। पारी में 2 चौके और एक सिक्स भी लगाया।

खबरें और भी हैं…



Source link