बुरहानपुर में एसआईआर काम में प्रगति नहीं: 17 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कलेक्टर ने जारी किया आदेश – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में एसआईआर काम में प्रगति नहीं:  17 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कलेक्टर ने जारी किया आदेश – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने 5 नोडल अधिकारियों, 5 बीएलओ सुपरवाइजरों और 7 बीएलओ सहित कुल 17 अधिकारियों-कर्म

.

लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न मिलने पर कार्रवाई

जिले के विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर और विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाया कि इस महत्त्वपूर्ण कार्य के तहत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं मिली है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

इन नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश पाटीदार ने बताया कि जिन 5 नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं:

  • मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर: मोहन अलावा
  • तहसीलदार नेपानगर: दिनेश भेवंदिया
  • सहायक आयुक्त नगर पालिक निगम बुरहानपुर: रितेश पाटीदार और स्वर्णिका वर्मा
  • उपयंत्री नगर पालिका परिषद नेपानगर: प्रकाश बडवाहे

बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ भी शामिल

नोटिस पाने वाले अधिकारियों में 5 बीएलओ सुपरवाइजर और 7 बीएलओ भी शामिल हैं।

  • बीएलओ सुपरवाइजर: उपयंत्री लोक निर्माण विभाग शोभाराम सोलंकी, सहकारिता निरीक्षक आकाश अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियकांत चौहान, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास वंदना इंगले और विक्रांत बडकुंवर।
  • बीएलओ: ज्योति चौधरी, दुर्गा दुबे, अनीता महाजन, तरूणा निंबालकर, जमना प्रसाद जाटव, मनोज भाकरे और शाहिदा बानो को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तत्काल जवाब मांगा गया है।



Source link