माथे पर त्रिपुंड और भारतीय परिधान, संस्कारी बनकर काशी पहुंचीं अंजलि-सारा

माथे पर त्रिपुंड और भारतीय परिधान, संस्कारी बनकर काशी पहुंचीं अंजलि-सारा


Last Updated:

Sara Tendulkar Anjali Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा ने बीते दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान दोनों ने आम लोगों की तरह फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद भी ग्रहण किया. इस दौरान मंदिर मैनेजमेंट कमिटी के अधिकारियों ने दोनों का सम्मान भी किया. साथ ही साथ स्पेशल पूजा-अर्चना का प्रबंध भी करवाया.

सारा तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर उस वक्त काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता देखकर मंत्र मग्ध रह गए जब दोनों 17 नवंबर को भोले बाबा की शरण में पहुंचे. मां-बेटी ने पहले ज्योर्तिंलिंग माने जाने वाले बाबा विश्वनाथ मंदिर के भव्य कॉरिडोर की तारीफ भी की.

Anjali Tendulkar Sara Tendulkar

सारा-अंजलि ने पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ बाबा की पूजा की. पूजा के दौरान पुजारा द्वारा अंजलि और सारा के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में दोनों की सादगी देखते ही बनती है.

सारा अंजलि

मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने पूरे विधि-विधान से दोनों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करवाया. इस दौरान अंजलि और सारा ने किसी आम श्रद्धालु की ही तरह फर्श पर बैठकर बाबा लिया. ये देखते ही हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया.

Add News18 as
Preferred Source on Google

sara anjali tendulkar

इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर को रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर खास स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भले ही अंजलि ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं, लेकिन इस धार्मिक यात्रा के दौरान वह परंपरागत भारतीय परिधान में खूब जंच रहीं थीं.

homesports

माथे पर त्रिपुंड और भारतीय परिधान, संस्कारी बनकर काशी पहुंचीं अंजलि-सारा



Source link