शंकर दयाल से लेकर पटौदी तक, भोपाल की इन फेमस हस्ती ने दुनियाभर में बिखेरा जलवा

शंकर दयाल से लेकर पटौदी तक, भोपाल की इन फेमस हस्ती ने दुनियाभर में बिखेरा जलवा


Last Updated:

Bhopal Famous Personalities: झीलों की नगरी भोपाल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और हरियाली के अलावा यहां पैदा हुए फेमस लोगों की वजह से भी मशहूर है. इसमें राजनीति से लेकर फिल्म व खेल जगत के लोग शामिल हैं.

भारत के 9वें राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को राजधानी भोपाल में हुआ. देश की राजनीति का जाना-माना चेहरा रहे शंकर दयाल सन् 1987 से लेकर 1992 तक देश के उपराष्ट्रपति रहे. साथ ही सन् 1992 से 1997 तक देश के राष्ट्रपति के रूप में रहे. राजनीति के अलावा वह पेशे से एक वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे.

2

नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें मंसूर अली खान के नाम से भी जाना जाता था. इनका जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल में हुआ. मंसूर अली न सिर्फ एक प्रसिद्ध क्रिकेटर बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रहे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सन् 1961 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

3

भारतीय फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता, गायक, निर्माता और आरजे अन्नू कपूर उर्फ अनिल कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल में हुआ. अन्नू कपूर करीब 45 सालों से फिल्म जगत में सक्रिय बने हुए हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी जगत करियर की शुरुआत सन 1979 से की थी.

Add News18 as
Preferred Source on Google

4

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन का जन्म 3 फरवरी 1963 को राजधानी भोपाल में हुआ. शहर के कैंपियन स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी कर आगे की पढ़ाई के लिए देश-विदेश के नामी जगहों से पढाई की. इसके बाद साल 2003 में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड के मुख्य अर्थशास्त्री बने.

5

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली दिव्यंका त्रिपाठी का जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल शहर में हुआ. यहां से उन्होंने अपने छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत ‘ये है मोहब्बतें’ टीवी सीरियल से की, जिसके बाद लगातार काम करती जा रही हैं. इसके अतिरिक्त साल 2024 में आयी वेब सीरीज ‘अदृश्यम द इनविजिबल हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखा.

6

टीवी जगत के मशहूर सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’ की मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल शहर में हुआ. इसके बाद इन्होंने शहर के ही सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर देशभर में एक अलग पहचान बनाई.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

शंकर दयाल से लेकर पटौदी तक, भोपाल की इन फेमस हस्ती ने दुनियाभर में बिखेरा जलवा



Source link