Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में 12वीं फैल युवक सोलर पैनल से चार पावर लूम कार खाने का संचालित कर रहा है. युवक का कहना है कि सरकार की योजना का लाभ लेकर मैने कारखाने की शुरुआत की है. चार पावरलूम 19 घंटे तक संचालित होते हैं
एमपी के बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में 12वीं फैल युवक सोलर पैनल से चार पावर लूम कार खाने का संचालित कर रहा है. युवक का कहना है कि सरकार की योजना का लाभ लेकर मैने कारखाने की शुरुआत की है. चार पावरलूम 19 घंटे तक संचालित होते हैं जिससे मेरी हर साल लाखों रुपए की कमाई हो रही है. युवक का कहना है कि यह नवाचार मेरी कमाई का एक साधन बन गया है.
युवक ने दी जानकारी
जब पावरलूम कारखाने का संचालन करने वाले वसीम खान ने लोकल 18 से कहा कि 12वीं फेल हो गया. उसके बाद मेरे पास रोजगार के लिए कोई संसाधन नहीं था. तब मैंने सोचा क्यों न पावर लूम कारखाना डालकर रोजगार स्थापित किया जाए. जब मैने प्लान बनाया तो मुझे एक सोलर कंपनी के बारे में पता चला तब मैने सरकार की योजना का लाभ लेकर ₹800000 लगाकर सोलर पैनल लगाया जिसमें मुझे ₹300000 की सब्सिडी भी प्राप्त हुई जिस पर चार लूम 19 घंटे तक चल रहे हैं जिससे मेरी अच्छी कमाई होती है मैं लाखों रुपए महीने की कमाई कर लेता हूं मेरी बिजली की बचत हो रही हैं.
15 हजार रूपये महीने की हो रही है बचत
युवक का कहना है कि पहले जब मैं चार लूम के कारखाने का संचालन करता था तब मुझे बिजली के 10 से 15000 रुपए तक भरना पढ़ते थे हर महीने के लेकिन अब मेरे बिजली की बचत हो रही है. मेरे 19 घंटे पावर लूम चलते हैं जिससे मुझे कोई भी बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता है. इसलिए मेरी अच्छी कमाई हो रही है में 30 से 35000 हजार रुपए महीने की कमाई कर लेता हूं. आगे भी मैं पावरलूम बढ़ाने का प्लान कर रहा हूं. मेरे द्वारा दो लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है.