कमलनाथ का बर्थडे, सज्जन वर्मा ने लूटी महफिल: राहुल गांधी के जीजा जी हो गए ट्रोल; नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिखाया दिग्विजय प्रेम – Madhya Pradesh News

कमलनाथ का बर्थडे, सज्जन वर्मा ने लूटी महफिल:  राहुल गांधी के जीजा जी हो गए ट्रोल; नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिखाया दिग्विजय प्रेम – Madhya Pradesh News


मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। ‘बात खरी है’ मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा।

.

जब सज्जन सिंह वर्मा को मिलने लगी बधाइयां.. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन उनके भोपाल स्थित आवास पर मनाया गया। इस दौरान उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए अच्छी खासी भीड़ जुटी। कमलनाथ ने केक काटा और सभी से मिले भी। लेकिन कमलनाथ के बर्थडे सेलिब्रेशन की महफिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लूट ली।

हुआ यूं कि कमलनाथ को बधाई देने आए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। इधर, कमलनाथ तय वक्त पर बंगले से चले गए। अब जो लोग बुके और फूल-मालाएं लेकर आए थे, वे उन्हें सज्जन वर्मा को सौंपते गए। उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। लोग सज्जन वर्मा के साथ फोटो खिंचाते नजर आए।

तभी एक नारा भी लगा। जिसमें कहा गया – ‘एक ही अरमां सज्जन वर्मा’

इस कार्यक्रम में कई छोटे-बड़े कांग्रेस नेता नजर आए। लेकिन कार्यकर्ताओं की नजरें दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को खोजती रही। हालांकि बताया जा रहा है कि ये तीनों नेता भोपाल में नहीं थे।

कमलनाथ के जाने के बाद लोग सज्जन वर्मा को बुके भेंट कर बधाइयां देने लगे।

दोबारा चुनाव की मांग पर रॉबर्ट वाड्रा ट्रोल

राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा धार्मिक यात्रा पर धर्म नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजों पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि परिणाम से बिहार की जनता खुश नहीं है। उन्होंने दावा किया कि दोबारा बैलेट पेपर से चुनाव कराए तो नतीजे बदले हुए आएंगे।

रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। इनमें से कुछ कमेंट ये हैं..

  • कांग्रेस पार्टी भी गलत बनी, फिर से बनानी चाहिए।
  • इनको कान में आकर बिहार की जनता ने बताया है।
  • लूडो खेल रहा है क्या?
  • चुनाव ढंग का नहीं हुआ, लगता है किसी को रिजल्ट का स्वाद नहीं भाया। चुनाव है जनाब कोई रसोई नहीं, जो मनमुताबिक हर बार पकाया जाए।
  • मतलब कुछ भी बोल देते हैं ये नेता लोग।
  • स्वाद नहीं आया क्या? ढंग का नहीं था मतलब
  • टाटा, बाय-बाय, खल्लास
  • कोई फरमाइशी कार्यक्रम चल रहा है क्या

इधर, भोपाल के पूर्व सांसद ने तो उन्हें दोबारा शादी की सलाह दे डाली। इस पर कांग्रेस नाराज हो गई। कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा कि आलोक संजर जैसे लोग अब नेपथ्य में जा चुके हैं, उनका कोई वजूद नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि देश में कुछ गलत हो रहा है तो वह अपनी अभिव्यक्ति रखता है, लेकिन इसके जवाब में उसके परिवार पर व्यक्तिगत आक्षेप करना ठीक नहीं है।

रॉबर्ट वाड्रा ने ओंकारेश्वर में नर्मदा पूजन भी किया।

रॉबर्ट वाड्रा ने ओंकारेश्वर में नर्मदा पूजन भी किया।

नरेंद्र सिंह तोमर का दिग्विजय सिंह प्रेम दिखा मध्यप्रदेश में खासकर ग्वालियर-चंबल की राजनीति में भाजपा के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के दिग्विजय सिंह के प्रति उमड़े प्रेम की चर्चा हो रही है।

हुआ यूं कि तोमर हाल ही में दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ क्षेत्र के पावन गांव में वैदिक सम्मेलन में पहुंचे थे। वहां माइक संभालते ही उन्होंने जो बोला, उसे सुनकर वहां बैठे भाजपा नेता हैरान रह गए।

तोमर ने कहा कि मुझे दिग्विजय सिंह ने कहा कि पावन में वैदिक सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में आप पधारे तो बहुत अच्छा होगा। इसलिए मैं यहां आया। तोमर ने पावन आने की तीन वहज बताई। इनमें से एक को उन्होंने राजा साहब का निमंत्रण बताया।

अब दोनों नेताओं की इस केमेस्ट्री की चर्चा हो रही है। खास बात ये है कि ग्वालियर-चंबल में नरेंद्र सिंह तोमर की अपनी ही पार्टी के एक दिग्गज नेता से अदावत जग जाहिर है। ऐसे लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

वैसे इसी कार्यक्रम में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद लक्ष्मण सिंह पहली बार बड़े भाई दिग्विजय के साथ नजर आए।

वैदिक कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर और दिग्विजय सिंह।

वैदिक कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर और दिग्विजय सिंह।

मुंबई में जमकर थिरके इंदौर सांसद शंकर लालवानी इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी मुंबई में एक कार्यक्रम में जमकर थिरके। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई में लोकप्रिय सिंधी गायक स्वर्गीय मास्टर चंद्र की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सिंधी फिल्म अभिनेत्री पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा और प्रसिद्ध सिंधी युवा गायक मोहित लालवानी ने प्रस्तुति थी। इस दौरान उनके साथ शंकर लालवानी ने भी डांस किया।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर थिरके।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर थिरके।

बात खरी है… सीरीज की ये कड़ी भी पढ़ें…

एंकर बने धीरेंद्र शास्त्री, बोले- शी इज द कोकोनट: ‘ताड़ी’ के आनंद में खो गए सीएम मोहन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एंकरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जो अंग्रेजी बोली, उसे सुनकर पंडाल में मौजूद हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया। यात्रा में एक शख्स ने अपने सिर, कोहनी से नारियल फोड़ने की कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने किसी शो की तरह इस प्रदर्शन को देखने का ऐलान किया। पूरी खबर पढ़ें..



Source link