गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेटे ने ही अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की थी। खेत पर खाद डालते समय उसने बुजुर्ग पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
.
राघौगढ़ पुलिस ने बताया कि शनिवार को राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम मलियाटोडी में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर राघौगढ थाना प्रभारी एवं परिवीक्षाधीन डीएसपी आनंद कुमार राय, जंजाली चौकी प्रभारी SI अभिषेक तिवारी पुलिस फोर्स के घटना स्थल ग्राम मलियाटोडी पहुंचे। पुलिस ने लाश और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
घटनास्थल पर मृतक के दूसरे पुत्र अनिल गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह उनके पिता खेत में फसल पर खाद डालने गए थे। वे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार के साथ उनकी तलाश की गई। रात में कलार वाले खेत के पास गडार में झाड़ियों के बीच खाद के प्लास्टिक कट्टे से ढका हुआ उनका शव मिला। सिर में गहरा घाव था और खून बह रहा था। पुलिस ने राघौगढ़ थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
SP अंकित सोनी ने घटना को चुनौती मानते हुए हर पहलू की सूक्ष्म जांच कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और SDOP राघौगढ़ दीपा डोडवे के नेतृत्व में थाना प्रभारी डीएसपी आनंद कुमार राय व टीम ने मामले की गहन जांच शुरू की।
आरोपी को पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत की पुष्टि
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण सिर में धारदार हथियार से लगी गहरी चोट बताया। जांच में मृतक के परिजनों और अन्य साक्षियों के बयान लिए गए। इनके आधार पर हत्या का संदेह मृतक के पुत्र महेंद्र गुर्जर पर गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लगातार दबिशें दीं। 24 घंटे के भीतर आरोपी महेंद्र गुर्जर (25) निवासी ग्राम मलियाटोडी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने इसी जगह कुल्हाड़ी छिपाई थी।
गुस्से में कुल्हाड़ी मारने और लाश छिपाने की बात काबुली
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता कल्याण सिंह से कहासुनी हो गई थी। “पिता द्वारा मुझे गालियां दी गई थीं, तो मैंने गुस्से में आकर उनके सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे उनकी मौत हो गई,” उसने कहा। इसके बाद उसने शव को पास के गडार में झाड़ियों में छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई।
अंधे कत्ल के इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी डीएसपी आनंद कुमार राय, SI अभिषेक तिवारी, ASI सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, चालक ह्रदेश कुमार, हरवीर बागड़ी, अमित जाट, धर्मेंद्र रावत, बलभद्र सिंह चौहान, पपेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र नरुका, मनोज सिकरवार, अवधेश शाक्य, दीपक कुशवाह, SAF आरक्षक धर्मेंद्र सिंह और पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक रामनिवास शर्मा, ललित शर्मा, वकील सिंह और गोलू सहरिया शामिल रहे।