छिंदवाड़ा में रेत का अवैध परिवहन पकड़ाया: पुलिस ने डंपर को जब्त किया, नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ मिली – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में रेत का अवैध परिवहन पकड़ाया:  पुलिस ने डंपर को जब्त किया, नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ मिली – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में अवैध रेत परिवहन पर सख्ती जारी रखते हुए कोतवाली पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक डंपर को पकड़ा है। वाहन से रेत का परिवहन किया जा रहा था, लेकिन जांच के दौरान चालक के पास परिवहन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। क

.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि नियमित जांच के दौरान यह डंपर संदिग्ध स्थिति में मिला। दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने तुरंत वाहन को थाने ले जाकर खड़ा करवाया और पूरे मामले की जानकारी खनिज विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही और वैधानिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया

जांच के दौरान पुलिस को एक और बड़ी गड़बड़ी का पता चला। डंपर चालक ने वाहन की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की थी। नंबर को पहचान में न आए इसके लिए उसने कलर पेंट का प्रयोग कर उसे धुंधला कर दिया था। पुलिस इस कृत्य को गंभीर मानते हुए अतिरिक्त धाराओं में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

अवैध रेत परिवहन और नंबर प्लेट से छेड़छाड़ को लेकर पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बिना वैध अनुमति और कागजों के रेत परिवहन करने वालों पर अब तुरंत कार्रवाई की जाएगी।



Source link