सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान

सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करते वक्त रखें  इन 5 बातों का ध्यान


Last Updated:

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंडा पानी करंट जैसा लगने लगता है. इससे बचने के लिए प्राया प्राया हर घर में गीजर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. गीजर की वजह से केवल एक स्विच दबाने पर अपनी आवश्यकता के अनुसार मिनटों में गर्म पानी उपलब्ध हो जाता है. गीजर के पानी का इस्तेमाल किया जाता है.

गीजर का इस्तेमाल करते समय बड़ी सावधानी और सतर्क रहने की भी आवश्यकता होती है क्योंकि कई बार गीजर में ब्लास्ट होने की वजह से करंट लगने गीजर में आग लगे गीजर में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होने की खबरें सामने आती रहती हैं

करंट आने का खतरा रहता

कभी-कभी गीजर से लगने वाला करंट या ब्लास्ट लोगों के लिए जानलेवा साबित हो जाता है ऐसे में जिन लोगों के घर में खासकर पुराना गीजर लगा है तो उन्हें इन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

सावधानी से गीजर का उपयोग

गीजर का इस्तेमाल करने में जो सबसे ज्यादा परेशानी या लापरवाही देखी जाती है वह स्विच ऑफ करने की होती है. हम मजे से गर्म पानी का इस्तेमाल करने के लिए गीजर का स्विच ऑन करते हैं. लेकिन कभी किसी काम में फंस गए टीवी देखने लगे या मोबाइल में व्यस्त हो गए तो हम गीजर का स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं गीजर हाई कैपेसिटी का होता है जिसकी वजह से इसमें ब्लास्ट हो जाता है इसलिए इस चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए हालांकि आजकल ऑटोमेटिक गीजर आ गए हैं जो पानी गर्म होते ही अपने आप बंद हो जाते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

कुछ बातों का ध्यान रखें

जिस बाथरूम में गीज़र लगा होता है तो उसमें एडजस्ट फैन जरूर होना चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाली गैस मानव शरीर के लिए बेहद हानिकारक होती है जानकारी के अनुसार गीजर से ब्यूटेन और प्रोपेन गैस से कार्बन डाइऑक्साइड पैदा होती है, जो बाथरूम में जमा होने लगती है. लेकिन जब हम एडजस्ट लगा देते हैं तो यह गैस बाहर निकलती रहती है.

 से सावधानी बर्तन

अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर में नया गीज़र खरीद कर लाया है और इसे फिट करना है तो पैसे बचाने के चक्कर में वह अपने अनुसार खुद ही इसको ना लगे क्योंकि गीजर में बहुत सारी तार होते हैं अगर एक भी तर अनकंफरटेबल रहा तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए मैकेनिक से ही गीजर लगवाए.

गीजर

गीजर में कई बार देखा जाता है इसमें करंट का शौक लग जाता है और कई बार इसकी वजह इसका कब ऊंचाई पर होना रहता है इसलिए जब भी गीजर लगवाए तो इस बात का ध्यान रखें कि वह थोड़ी ऊंचाई पर हो क्योंकि गीजर पर पानी नहीं टपके जिससे दुर्घटना होने की संभावना बेहद कम हो जाती है.

गीजर

गीजर का इस्तेमाल करते समय हमें यह भी निश्चित कर लेना चाहिए कि जिस घर में पानी की हमें आवश्यकता है वह अपनी गीजर में हैवी या नहीं क्योंकि पानी नहीं होने की स्थिति में सबसे ज्यादा संभावना होती है कि गीजर ब्लास्ट हो सकता है

गीजर

गीजर में खराबी होने पर कभी-कभी इसमें आवाज आने लगती है और यह इसमें गड़बड़ी के संकेत होते हैं इसलिए आवाज आने पर तुरंत ही स्विच ऑफ कर दें और किसी मैकेनिक को बुलवाकर इसकी जांच करवाए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान



Source link