मंच पर मिट्टी और गोबर से बनाई गईं कलाकृतियां।
सागर के धर्माश्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर में 19 नवंबर दिन बुधवार से साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। कथा का वाचन पंडित इंद्रेश उपाध्याय करेंगे। मंदिर परिसर में कथा के लिए 60 वाय 40 वर्गफीट का भव्य मंच बनाया गया है। जहां प्रतिद
.
विधायक जैन ने कहा कि मंच पर कलाकारों ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित कलाकृतियां बनाई हैं। ये सभी कलाकृतियां इतनी सूक्ष्मता और भक्तिभाव से बनाई गई है कि श्रद्धालु इन्हें देखकर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षात अनुभव करते प्रतीत होंगे। इसके अलावा पिछली कथा से सबक लेकर इस बार बड़ा पंडाल लगाया गया है। ताकि कथा सुनने आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 10 कलाकारों ने बनाई कलाकृतियां इस बार कथा का सबसे बड़ा आकर्षण स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई 4 विशेष कलाकृतियां हैं। ये कलाकृतियां पूरी तरह मिट्टी और गोबर से बनाई गई हैं जो स्थानीय परंपरागत कला का अनूठा संगम प्रस्तुत करती हैं। इनमें श्रीकृष्ण की रासलीला, माखन चोरी की लीला, बालकृष्ण की गौ-चरन करती हुई आकृति और श्रीकृष्ण-सुदामा की मैत्री को दर्शाती झांकी शामिल हैं।
आयोजन की तैयारियों का विधायक जैन ने लिया जायजा।
कला के इस जीवंत रूप को तैयार करने में 10 बोरी मिटटी, 5 बोरी गोबर, फेविकोल, पेपर, भूसा और वाटरप्रूफ कलर का उपयोग किया गया है। 8 मूर्तिकारों और 2 पेटिंग आर्टिस्ट की टीम ने लगातार 12 दिन काम करके इनको तैयार किया है।