सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री स्थित रेत खदान के पास बुधवार दोपहर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान इमली टोला निवासी विकास पटले के रूप में हुई है, जिसके पेट में गोली लगी है।
.
उसे केवलारी सिविल अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रेत खदान के समीप कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े विकास पटले को जा लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
घायल को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और किस कारण से चलाई है। पुलिस ने क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित लोगों से जानकारी जुटाई है।

केवलारी एसडीओपी आशीष भरडे ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। मामले की गहन जांच के बाद परिस्थितियों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।