4 बार फेल… हार नहीं मानी, छतरपुर की मयंका ने लिखी नई कहानी, DSP बन मां-बाप का सपना किया साकार

4 बार फेल… हार नहीं मानी, छतरपुर की मयंका ने लिखी नई कहानी, DSP बन मां-बाप का सपना किया साकार


X

छतरपुर की मयंका ने लिखी नई कहानी, DSP बन मां-बाप का सपना किया साकार

 

arw img

Success Story: हाल ही में MPPSC 2023 की परीक्षा के परिणाम जारी हुए हैं. इसमें छतरपुर की मयंका चौरसिया ने भी सफलता हासिल की है. उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ है. लेकिन, खास बात ये नहीं है. खास तो मयंका की वो जिद थी, जो उन्होंने अफसर बनने के पहले खाई थी. मयंका की मां रामरती बताती हैं कि मयंका तैयारी के दौरान यही कहती थी, “इस परीक्षा में एक दिन मेरा सेलेक्शन जरूर होगा और जब तक लाल बत्ती नहीं मिलेगी तब तक शादी नहीं करूंगी.” मयंका ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई छतरपुर में रहकर ही की है. इसके बाद भोपाल से 2016 में बीटेक कंप्लीट किया. बीटेक करने के दौरान ही मयंका ने सोच लिया था कि प्राइवेट नौकरी नहीं करनी है. इसके बाद लगातार 2019, 2020 और 2022 में वह इंटरव्यू तक पहुंचीं. लेकिन, फाइल लिस्ट में नाम नहीं आया. 2023 में फिर से परीक्षा दी. इस बार फिर से इंटरव्यू तक पहुंचीं. लेकिन 2025 के नवंबर माह में आए परिणाम ने मयंका के सपने को सच कर दिया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

छतरपुर की मयंका ने लिखी नई कहानी, DSP बन मां-बाप का सपना किया साकार



Source link