अपने ही तीन बेटों और बहुओं ने…बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी सुन भावुक हुए डिप्टी कलेक्टर, तुरंत सुनाया फरमान

अपने ही तीन बेटों और बहुओं ने…बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी सुन भावुक हुए डिप्टी कलेक्टर, तुरंत सुनाया फरमान


Last Updated:

Ujjain News: उज्जैन की जनसुनवाई में बुजुर्ग दंपत्ति ने रोते हुए बताया कि तीन बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया. पोते ने सहारा देकर दादी को व्हीलचेयर पर जनसुनवाई में पहुंचाया. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. भावुक कर देने वाली पूरी कहानी पढ़ें.

शुभम मरमट / उज्जैन.  मध्यप्रदेश के उज्जैन में जनसुनवाई के समय एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू लिया. माकड़ौन क्षेत्र से आए एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा सुनाई, और उनकी कहानी सुनते ही माहौल कुछ पलों के लिए भावुक हो उठा. व्हीलचेयर पर बैठी लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला और उन्हें साथ लाया उनका पोता यह दृश्य ही मानवता का सजीव उदाहरण था. पोते ने न केवल अपनी दादी को सहारा देकर जनसुनवाई तक लाया, बल्कि जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी तारीफ हर किसी ने की. आखिर क्या है पूरा मामला जानिए.

दरअसल पूरा मामला बुजुर्ग दम्पति से जुड़ा हुआ है. बुजुर्ग व्यक्ति ने रोते हुए बताया कि अपने ही तीन बेटों और बहुओं ने उन्हें और उनकी पत्नी को घर से निकाल दिया. कांपती आवाज में उन्होंने कहा, “हमने अपनी जमीन और मकान के हिस्से बेटों को पहले ही दे दिए थे. फिर भी उनका लालच खत्म नहीं हुआ.उन्होंने मारपीट कर हमें बाहर निकाल दिया. 29 सितंबर से हम रिश्तेदारों के सहारे भटक रहे हैं. यह कहते ही उनकी आंखें भर आईं और जनसुनवाई स्थल पर मौजूद लोग भी निराशा और दुख से भर गए.

अधिकारियों ने दिए निर्देश 
दंपत्ति की स्थिति देखकर अधिकारियों ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया. डिप्टी कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने तत्काल वरिष्ठजन भरण-पोषण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसडीएम को तुरंत कार्रवाई कर दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा, ताकि बुजुर्ग दंपत्ति को जल्द से जल्द राहत मिल सके. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कानून के तहत बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. पोते द्वारा निभाई जा रही जिम्मेदारी पर भी सभी ने प्रशंसा व्यक्त की, क्योंकि जहां बेटे-बेटियां अपने माता-पिता को ठुकरा रहे हैं, वहां एक पोता अपने बुजुर्ग दादा-दादी का सहारा बनकर खड़ा है.

बुजुर्ग दम्पति के छलकने लगे आंसू
जैसे ही बुजुर्ग दम्पति जनसुनवाई में पहुंचे दुखी मन से अपने ही बेटे और बहु ने ऐसा किया बताने में शर्मिंदा होगा गए. इतना ही नहीं उनसे अधिकारीयो नें पूछा कि क्या हुआ यहा कैसे आना हुआ तो बुजुर्ग दम्पति के आंसू रुक नही पाए. यह नज़ारा देख हर कोई भावुक होगा गया.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

तीन बेटों और बहुओं ने…बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी सुन भावुक हुए डिप्टी कलेक्टर



Source link