पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मऊगंज के ककरहवा तालाब में 14 नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि युवक ने अपमान और उकसावे के कारण आत्महत्या की थी।
.
यह था पूरा मामला
मृतक की पहचान हन्ना चौर निवासी विकास साकेत (25) के रूप में हुई, जो 15 अक्टूबर से लापता था। उसकी गुमशुदगी 17 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक का शव विघटित अवस्था में मिला था, जिसमें सिर और पैरों के पंजे गायब थे। कपड़ों और परिजनों की पहचान के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। खोजबीन के दौरान 16 नवंबर को तालाब से मृतक की खोपड़ी भी बरामद की गई।
बीच-बचाव करने पर अपमानित किया
पुलिस की जांच में सामने आया कि 15 अक्टूबर की रात विकास अपने रिश्तेदार मनोज साकेत के साथ पन्नी स्कूल के पास अंडा खाने गया था। इसी दौरान धर्मराज मिश्रा, बाबा कोल और पोले कोल ने मनोज के साथ विवाद कर मारपीट की।
जब विकास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो तीनों आरोपियों ने उसे अपमानित करते हुए कहा कि “जिंदा रहने लायक नहीं, जाकर डूबकर मर जा।” प्रत्यक्षदर्शी सूरज प्रजापति और मनोज साकेत ने बताया कि इस अपमान के बाद विकास वहां से चला गया और फिर वापस नहीं लौटा।

तालाब किनारे मिला शव
इसके बाद 14 नवंबर को मृतक की दादी, मां और अन्य परिजन युवक की तलाश करते हुए ककरहवा तालाब पहुंचे। तालाब के किनारे पर उन्हें विकास की चप्पल तैरती हुई मिली। आगे बढ़ने पर पानी में एक लाश भी दिखाई दी।
पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर पंचनामा किया और एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया। अगले दिन 16 नवंबर को तालाब से मृतक की खोपड़ी भी बरामद कर ली गई। 17 नवंबर को एसजीएमएच रीवा में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
मर्ग जांच के आधार पर धर्मराज मिश्रा (32) निवासी ग्राम पन्नी, रामदरश उर्फ बाबा कोल (28) निवासी ग्राम पन्नी, और राजीव उर्फ पोले कोल (25) निवासी जमुहरा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों द्वारा किए गए अपमान और आत्महत्या के लिए उकसाने के कारण ही विकास ने तालाब में कूदकर अपनी जान दी।
यह खबर भी पढ़ें…
मऊगंज में तालाब में युवक की सर कटी लाश मिली:एक महीने पहले विवाद में एक शख्स ने पीटा था, उसके बाद से लापता था

मऊगंज जिले के पन्नी गांव में शुक्रवार शाम एक सिर कटी लाश मिली है। 15 अक्टूबर से लापता युवक विकास साकेत का बिना सिर का शव 30 दिन बाद ककरहवा तालाब में मिला। शव मिलने के बाद गांव में हंगामा मच गया। पढ़ें पूरी खबर