एक क्लिक में मार्कशीट वेरिफिकेशन: राज्यपाल ने BU के डिजिटल सॉफ्टवेयर का किया लोकार्पण; छात्रों की समय और पैसे की होगी बचत – Bhopal News

एक क्लिक में मार्कशीट वेरिफिकेशन:  राज्यपाल ने BU के डिजिटल सॉफ्टवेयर का किया लोकार्पण; छात्रों की समय और पैसे की होगी बचत – Bhopal News


बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) भोपाल ने छात्रों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल कदम उठाया है। पुराने विद्यार्थियों की मार्कशीट और दस्तावेजों के एक क्लिक में वेरिफिकेशन के लिए विकसित विशेष सॉफ्टवेयर का लोकार्पण गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल और कु

.

इस तकनीक से अब विद्यार्थी बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाए घर बैठे अपनी मार्कशीट का सुरक्षित और पारदर्शी डिजिटल सत्यापन कर सकेंगे। कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. एस.के. जैन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, तकनीकी विशेषज्ञ और राजभवन के अधिकारी मौजूद रहे।

राजभवन में विद्यार्थियों की मार्कशीट और दस्तावेजों के एक क्लिक में वेरिफिकेशन के लिए विकसित सॉफ्टवेयर का लोकार्पण हुआ।

यह सॉफ्टवेयर छात्रों को पुराने दस्तावेजों के सहज, तेज और पारदर्शी वेरिफिकेशन की सुविधा देगा। राजभवन में हुए कार्यक्रम में कुलाधिपति ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से बटन दबाकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इसके साथ ही राजभवन अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों से ग्रीन कैंपस, योग, कंप्यूटर सेंटर और बायोडायवर्सिटी से जुड़े कार्यों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली इंजीनियरिंग टीम भी मौजूद रही।

कुलगुरु बोल- छात्र हित में यह नवाचार कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. एस.के. जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्रों को अधिकतम डिजिटल सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि नए सॉफ्टवेयर के जरिए विद्यार्थियों का समय बचेगा, खर्च कम होगा, भौतिक दस्तावेजों के सत्यापन की झंझट खत्म होगी और पूरा सिस्टम पारदर्शी रहेगा।

राज्यपाल मंगु भाई पटेल की अध्यक्षता में ग्रीन कैंपस, योग, कंप्यूटर सेंटर और बायोडायवर्सिटी से जुड़े कार्यों पर भी चर्चा हुई।

राज्यपाल मंगु भाई पटेल की अध्यक्षता में ग्रीन कैंपस, योग, कंप्यूटर सेंटर और बायोडायवर्सिटी से जुड़े कार्यों पर भी चर्चा हुई।

राज्यपाल ने कहा- अन्य विश्वविद्यालय अपनाएं यह तकनीक राज्यपाल और कुलाधिपति मंगु भाई पटेल ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से न सिर्फ BU बल्कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल वेरिफिकेशन के आने से समय और पैसे की बचत होगी, फर्जीवाड़े की संभावनाएं खत्म होंगी और दस्तावेजों की विश्वसनीयता बढ़ेगी।

उन्होंने इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि BU पहले भी डिजिलॉकर और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को आधुनिक सुविधाएं दे रहा है।



Source link