Last Updated:
Gwalior News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भारत में जन्मी चीता ‘मुखी’ ने पाँच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. मुखी को बचपन में उसकी मां ज्वाला ने छोड़ दिया था और पार्क टीम ने उसकी विशेष देखभाल की थी. अब उसका मां बनना प्रोजेक्ट चीता के लिए बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे चीतों की संख्या और बढ़ेगी.
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बहुत अच्छी खबर आई है. यहां की मादा चीता मुखी ने पांच नन्हें शावकों को जन्म दिया है. सभी शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और मां के साथ सुरक्षित हैं. पार्क की डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. यह घटना प्रोजेक्ट चीता के लिए बहुत बड़ा मील का पत्थर है.
खास बात यह है कि मुखी खुद भारत में ही पैदा हुई पहली चीतों में से एक है. उसका जन्म मार्च 2023 में नामीबिया से आई चीता ज्वाला के यहां हुआ था. जन्म के कुछ दिनों बाद ही मां ने उसे छोड़ दिया था, इसलिए पार्क के कर्मचारियों ने हाथ से उसकी परवरिश की. मुखी अब बड़ी होकर खुद मां बन गई है और पहली बार पांच शावकों को जन्म देकर इतिहास रच रही है. इससे साबित होता है कि भारत की धरती पर चीते अच्छी तरह बस रहे हैं और उनकी नई पीढ़ी यहां बढ़ रही है. प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत 2022 में हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीते भारत लाए थे. तब से कूनो में कई शावक पैदा हो चुके हैं, लेकिन भारत में जन्मी चीता का पहली बार मां बनना बहुत खास है. अब पार्क में चीतों की संख्या और बढ़ जाएगी, जो हमारे वन्यजीव संरक्षण के लिए गर्व की बात है.
A historic milestone has been achieved as Indian-born cheetah Mukhi has given birth to five cubs in Kuno National Park, Madhya Pradesh. The mother and cubs are doing well.
This is an unprecedented breakthrough for India’s cheetah reintroduction initiative. Mukhi, the first… pic.twitter.com/uSxZpVqnV4