Last Updated:
Pakistan Cricket Team के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ की साइबर अपराध एजेंसी में शिकायत हो चुकी है. राष्ट्रीय टीम के कप्तानों को बार-बार बदलने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके प्रमुख मोहसिन नकवी पर कमेंट करने के लिए ये जांच शुरू की है.
लाहौर: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ को पीसीबी के मुखिया मोहसिन नकवी की आलोचना भारी पड़ गई. दरअसल, राशिद लतीफ ने बार-बार नेशनल टीमों के कप्तान बदले जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके मुखिया मोहसिन नकवी पर टिप्पणी की थी. अब इस कमेंट के बाद राशिद लतीफ को पुलिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी (एनसीसीआईए) के प्रवक्ता नजीबुल्लाह हसन ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने इस्लामाबाद और लाहौर में अपने खिलाफ दो पूछताछ में अपना बयान दर्ज कराया है.’
उन्होंने कहा कि पीसीबी के वरिष्ठ कानूनी प्रबंधक सैयद अली नकवी की शिकायत पर लतीफ के खिलाफ जांच शुरू की गई है.
लतीफ ने एक्स पर लिखा था, ‘शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. फूट डालो और राज करो की नीति, धार्मिक, जातीय, क्रिकेट टीमों या वर्ग भेद जैसे भेदभाव पैदा करके और उनका फायदा उठाकर सत्ता हासिल करने और बनाए रखने की एक राजनीतिक रणनीति है.’
कड़ी शब्दों में की थी आलोचना
लतीफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान भी नहीं दे सकता. इस बीच दिग्गज वसीम अकरम के खिलाफ एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एनसीसीआईए में एक और आवेदन दायर किया गया है. हालांकि एनसीसीआईए ने अभी तक पूर्व कप्तान को नोटिस जारी नहीं किया है.
1992 से 2003 तक चला करियर
राशिद लतीफ के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 14 अक्टूबर 1968 को कराची में पैदा हुए राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे में क्रमश: 1381 और 1709 रन बनाए. 1992 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले राशिद लतीफ ने 2003 में पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें