मध्य प्रदेश के बैतूल में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा वीडियो घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के खापा गांव से सामने आया है, जहां तवा नदी के पुल पर तेंदुआ आराम फरमाता नजर आया. कार से जा रहे कुछ युवकों ने तेंदुए का वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत है. बाइक या पैदल आवाजाही करने वाले ग्रामीण घबराए हुए हैं क्योंकि तेंदुआ उन्हें आसानी से शिकार बना सकता है. दो दिन पहले बैतूल में रानीपुर मार्ग पर सड़क किनारे एक तेंदुआ झाड़ियों के बीच दिखाई दिया था. वन विभाग वायरल वीडियो की जांच कर रहा है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.