बुरहानपुर में कपल्स की पहली पसंद बना बारादरी महल, फोटोशूट के लिए उमड़ भीड़

बुरहानपुर में कपल्स की पहली पसंद बना  बारादरी महल, फोटोशूट के लिए उमड़ भीड़


Last Updated:

Burhanpur News: पर्यटक गौरव शुक्ला ने लोकल 18 से कहा कि यह महल जहांगीर के शासनकाल में बना हुआ महल है. इसको बारादरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर विदेशी पर्यटक भी सबसे अधिक घूमने के लिए आते हैं. इसके अंदर छोटे-छोटे कमरे बने हुए हैं जो लोगों को अपनी और  आकर्षित करते हैं.

मध्य प्रदेश एक प्राचीन शहर है. यहां पर आज भी कहीं पर पुराने जमाने के स्मारक मौजूद है. उसमें से एक स्मारक है बारादरी यह ताप्ती नदी के तट पर मौजूद है. इसका निर्माण जहांगीर ने अपने कार्यकाल में करवाया था. यह स्मारक पत्थर और छूने से निर्मित किया गया है. चारों ओर बाहर प्रवेश द्वार है. इसके अंदर विशाल बरामदा एवं छोटे-छोटे कक्षों का निर्माण किया गया है. इस स्मारक का उपयोग मुगल काल में अमोद के रूप में किया जाता था आज भी यह स्मारक मौजूद है. यह कपलों की पहली पसंद बन गया है लोग यहां पर फोटो शूट करवाने के लिए पहुंचते हैं.

पर्यटकों ने दी जानकारी 
टीम ने जब पर्यटक गौरव शुक्ला ने लोकल 18 से कहा कि यह महल जहांगीर के शासनकाल में बना हुआ महल है. इसको बारादरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर विदेशी पर्यटक भी सबसे अधिक घूमने के लिए आते हैं. इसके अंदर छोटे-छोटे कमरे बने हुए हैं जो लोगों को अपनी और  आकर्षित करते हैं. कपलों की यह महल सबसे पहली चाहत बन गया है. यहां पर कपल सबसे ज्यादा फोटो शूट करवाने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ देखने के लिए मिलती है. यहां पर चारों और खाली बरामदा भी है. एक गार्डन लोगों को अपनी ओर खींचता है.

ताप्ती नदी के तट पर है मौजूद 
यह महल ताप्ती नदी के तट पर मौजूद है. इसे बारादरी के नाम से जाना जाता है. यह महल करीब 300 से 400 साल पुराना बताया जाता है. जहां पर लोग मनोरंजन करने के लिए पहुंचते हैं. आज भी यहां पर कई परिवार मनोरंजन करने के लिए आते हैं.यहां पर लोग सबसे अधिक फोटोशूट करवाने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर छोटे-छोटे कमरों की जो डिजाइन है. वह लोगों को सबसे अधिक पसंद आती है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बुरहानपुर में कपल्स की पहली पसंद बना बारादरी महल, फोटोशूट के लिए उमड़ भीड़



Source link