Last Updated:
WBBL 2025: दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विकेटकीपर लिजेल ली को बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान ऑनलाइन भद्दे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. होबार्ट के बेलेरिव ओवल में होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए हुए मुकाबले के दौरान लिजेल ली को उनके वजन के कारण शर्मसार किया गया.
नई दिल्ली: बिना पर्सनल अटैक झेले पब्लिक लाइफ में रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. खासतौर पर सोशल मीडिया के इस जमाने में कम्प्यूटर-लैपटॉप और मोबाइल स्क्रीन के उस पार बैठकर कोई भी किसी के लिए भी कुछ भी लिख-बोल सकता है. साउथ अफ्रीका की महिला विकेटकीपर लिजेल ली को अब इसी तरह ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.
दरअसल, महिला बिग बैश लीग WBBL में विकेटकीपिंग में हुई गलती के बाद लिजेल ली को भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा. WBBL में होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में मुकाबला हुआ.
लिजेल ली
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पूर्व विकेटकीपर लिजेल ली से गलती हो गई. वह पहले तो गेंद को जल्दी कलेक्ट करने से चूकीं और फिर डायरेक्ट हिट के दौरान स्टंप पर निशाना भी नहीं लगा पाए.
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. कुछ ने तो उनकी तुलना पाकिस्तानी विकेटकीपर आजम खान से भी कर दी. ऊपर देखें कुछ चुनिंदा कमेंट्स…
“An absolute calamity!” 😬