मध्य प्रदेश के बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में किसान नंदलाल यादव की अजीबोगरीब फरियाद सुनी गई. मोहम्मदपुरा निवासी नंदलाल ने अफसरों के सामने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जाफरी नस्ल की भैंस चोरी हो गई है. लगभग 90 हजार रुपये कीमत वाली भैंस रोजाना 10 लीटर दूध देती थी. किसान ने बताया कि सुबह बाड़ा खोला तो भैंस गायब थी और आसपास खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने लालबाग पुलिस में FIR दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सीधे कलेक्ट्रेट आकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. नंदलाल ने दो लोगों पर चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने भैंस कसाई को बेच दी होगी. कलेक्टर कार्यालय में शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने संबंधित थाने को तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए. किसान को आश्वासन मिला कि भैंस की चोरी की मामले में गंभीरता से काम किया जाएगा और जल्द से जल्द परिणाम सामने आएंगे.