सांसद का पैरासेलिंग करने का वीडियो सामने आया है।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपनी फिटनेस और रोमांचक अंदाज की वजह से चर्चा में हैं। 69 साल की उम्र में सांसद ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर युवा भी हैरान रह जाएं। सांसद मिश्रा ने अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप में समुद्र के ऊपर 300 फी
.
सांसद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर अंडमान निकोबार गए थे। इसी दौरान समिति के सदस्यों के साथ उन्होंने एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया।
पैरासेलिंग के दौरान सांसद को हवा के तेज झोकों के बीच ऊपर उठते देख वहां मौजूद लोग भी उत्साहित हो उठे। सांसद ने कहा कि यह अनुभव बेहद रोमांचक और यादगार रहा।
सांसद ने 2024 में समुद्र में स्कूबा डाइविंग की थी।
सांसद मिश्रा ने सिर्फ समुद्र के ऊपर ही नहीं, बल्कि समुद्र के अंदर भी रोमांच का मजा लिया। उन्होंने बताया कि 30 से 40 फीट गहराई तक जाकर उन्होंने कोरल रीफ देखे। वहां की पानी के अंदर की रंग-बिरंगी दुनिया को देखकर वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जितना सुंदर समुद्र ऊपर से दिखता है, उससे कई गुना खूबसूरत नजारा अंदर देखने को मिलता है।
यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा साहसिक कदम उठाया हो। इससे पहले वर्ष 2024 में भी सांसद मिश्रा ने समुद्र की गहराइयों में स्कूबा डाइविंग की थी और तब भी वे सुर्खियों में रहे थे। इसके पहले वे टॉयलेट साफ करके भी चर्चाओं में रह चुके हैं।
सांसद का कहना है कि
फिटनेस किसी भी उम्र में जरूरी है और इस तरह की शारीरिक गतिविधियां शरीर और मन दोनों को तरोताजा करती हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जीवन में उत्साह बनाए रखने के लिए कुछ नया करते रहना चाहिए।

