अस्पताल में पलंग पर कुत्तों के आराम फरमाने का मामला: खंडवा में सफाईकर्मी को हटाया, नर्सिंग इंचार्ज का 7 दिन का वेतन कटेगा – Khandwa News

अस्पताल में पलंग पर कुत्तों के आराम फरमाने का मामला:  खंडवा में सफाईकर्मी को हटाया, नर्सिंग इंचार्ज का 7 दिन का वेतन कटेगा – Khandwa News



पलंग पर आराम फरमा रहे थे कुत्ते।

खंडवा के किल्लौद अस्पताल में मरीजों के बिस्तर पर कुत्तों के आराम फरमाने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठने लग गए। मामले में कलेक्टर ने भी हस्तक्षेप किया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस घटना के लि

.

जिसके बाद बीएमओ ने अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी को पद से हटा दिया। वहीं नर्सिंग ऑफिसर का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने घटना के लिए जिम्मेदार सफाईकर्मी कविंद्र गोहर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने और घटना के समय ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर संगीता मोरे का 7 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, किल्लौद अस्पताल पहुंचे एक मरीज के अटेंडर ने ही कुत्तों का वीडियो बना लिया था। उस दौरान अस्पताल के बेड पर तीन कुत्ते आराम फरमा रहे थे। लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उन्हें भगाया तक नहीं। अटेंडर का कहना था कि, इसी वजह से अस्पताल में कोई इलाज कराने नहीं आता हैं।



Source link