एशेज में मिचेल स्टार्क ने ठोकी ऐसी ‘सेंचुरी’, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

एशेज में मिचेल स्टार्क ने ठोकी ऐसी ‘सेंचुरी’, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज


Last Updated:

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज में 100 विकेट पूरे किए, ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बने. इंग्लैंड के 21 नवंबर से शुरू हुए पहले मैच में उन्होंने जो रूट को शिकार बनाकर ये खास उपलब्धि हासिल की.

मिचेल स्टार्क एशेज में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. पहले सेशन में अपनी घातक नई गेंद की स्पेल से न केवल इंग्लैंड के बल्लेबाजी की कमर तोड़ी बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एशेज में अपने 100 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज बने. सीरीज के दौरान इस उपलब्धि को हासिल करने वाले स्टार्क पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बने.  शुरुआती सेशन में चार विकेट गिरे जिसमें से 3 मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज हुए.

इस टेस्ट में सभी की नजर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पर थीं. पिछले साल रनों का अंबार लगाने वाले इस धुरंधर ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट शतक नहीं बनाया है. इस देश में उनका कुल रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. इस सीरीज को उनके लिए इस कहानी को बदलने का मौका माना जा रहा था लेकिन बिना खाता खोले लौट गए. रूट की पहली पारी कुछ ही गेंद तक चली. स्टार्क ने एक ऐसी गेंद डाली जिसका जवाब नहीं था. रूट ने बल्ला लगाया और स्लिप में मार्नस लाबुशेन ने उनका कैच लपका.



Source link