प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संशोधन: भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के सभी किसान भाइयों और बहनों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में दो महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. ये बदलाव किसानों की लंबी मांग पर हुए हैं और अब फसल को होने वाले दो बड़े नुकसानों की भरपाई भी बीमा कंपनी से मिलेगी.
पहला बदलाव यह है कि अब जंगली जानवरों से फसल को होने वाला नुकसान भी इस योजना में कवर होगा. आप जानते हैं कि कई इलाकों में जंगली सूअर, नीलगाय, हिरण, बंदर, हाथी जैसे जानवर खेतों में घुसकर फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं. पहले इस तरह के नुकसान पर बीमा का पैसा नहीं मिलता था. किसान खुद ही अपना घाटा सहते थे. अब अगर ऐसा होता है तो किसान को पूरा मुआवजा मिलेगा. यह बदलाव खासकर उन राज्यों के किसानों के लिए बहुत राहत की बात है जहां जंगल के पास खेती होती है, जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड वगैरह.
दूसरा बड़ा बदलाव जलभराव या ज्यादा बारिश से फसल खराब होने पर है. खासकर धान की फसल में अगर पानी भर जाता है और फसल सड़ जाती है तो पहले यह बीमा के दायरे में नहीं आता था. अब इसे भी योजना में शामिल कर लिया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम, केरल आदि के किसानों को इससे बहुत फायदा होगा. अब अतिवृष्टि या बाढ़ से फसल डूबने पर भी बीमा क्लेम मिलेगा.
शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की बात सुनी और इन दोनों नुकसानों को योजना में जोड़ने की मंजूरी दी. पहले ये स्थानीय जोखिम माने जाते थे, लेकिन अब इन्हें वैज्ञानिक तरीके से कवर करने की नई प्रक्रिया बना दी गई है. एक विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट दी थी, जिसे मंत्रालय ने मंजूर कर लिया. ये नई व्यवस्था खरीफ 2026 से पूरे देश में लागू हो जाएगी, लेकिन अभी से किसान तैयारी कर सकते हैं. किसान भाइयो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत अच्छी योजना है. इसमें बहुत कम प्रीमियम देकर आप अपनी फसल का पूरा बीमा करवा सकते हैं. सूखा, ओले, बाढ़, आंधी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के अलावा अब जंगली जानवर और जलभराव से नुकसान भी कवर होगा. अगर फसल खराब हो जाती है, तो बीमा कंपनी पूरा मुआवजा देगी. क्लेम भी जल्दी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा.
तो अब देर मत कीजिए. अपनी नजदीकी बैंक, सहकारी समिति, बीमा कंपनी या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाइए और जल्द से जल्द अपनी फसल का बीमा करवाइए. रबी सीजन का बीमा अभी चल रहा है. इससे आपकी मेहनत सुरक्षित रहेगी और परिवार पर बोझ नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री जी और शिवराज जी किसानों के सच्चे हितैषी हैं. इस योजना का पूरा फायदा उठाइए और खुशहाल रहिए.