कैलारस में बाइक की टक्कर से युवक की मौत: एक साथी घायल, भागवत कथा से लौट रहे थे दोनों; ड्राइवर फरार – Morena News

कैलारस में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:  एक साथी घायल, भागवत कथा से लौट रहे थे दोनों; ड्राइवर फरार – Morena News


मुरैना के कैलारस तहसील की पचेखा-ब्रिज़्जगढ़ी रोड पर भागवत कथा कार्यक्रम से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को गुरुवार रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लि

.

कैलारस तहसील के भर्रा गांव में कल शाम भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें भगवान की रासलीला का कार्यक्रम किया गया। इसी कार्यक्रम को देखने के बाद लोकेंद्र उर्फ लालू सिकरवार और बेटू सिकरवार अपनी बाइक से कैलारस लौट रहे थे।

एक की मौके पर मौत, एक ग्वालियर रेफर

रात करीब 9:30 बजे पचेखा और ब्रिज्जगढ़ी रोड पर अंधेरा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से लोकेंद्र सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा बेटू सिकरवार गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया।

भर्रा गांव से बाइक लेकर लौटते समय मृतक लोकेंद्र ने अपनी पत्नी को यात्री बस में भेजा था। लोकेंद्र के पीछे एक बेटा और एक बेटी हैं।

अस्पताल में शव के पास खड़े परिजन।

पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

कैलारस थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस दुर्घटना की सही वजह और वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है।



Source link