Last Updated:
IND vs SA Shubman Gill: गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. टीम मैनेजमेंट ने सोचा होगा कि अगर गिल मैच नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें यहां रखकर क्या किया जाएगा. गिल अब मुंबई की उड़ान भर चुके हैं, जहां जल्द ही डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. इतना ही नहीं वह गुवाहाटी से मुंबई भी पहुंच चुके हैं, जहां 2 या 3 दिन में उनकी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात की संभावना है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गर्दन में जकड़न के चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
अभी पिक्चर साफ होना बाकी
पता चला है कि फिलहाल गिल के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जाने की कोई योजना नहीं है और आने वाले दिनों में और स्पष्टता की उम्मीद है. मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग सेशन में सिर्फ केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ही आए, बाकी खिलाड़ियों ने आराम से अभ्यास किया.
गिल की जगह पंत होंगे कप्तान
अब शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में 22 नवंबर से होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे. गिल की जगह भरने के लिए साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी सिलेक्शन की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि अक्षर पटेल बेंच पर ही रह सकते हैं.
पिच पर जमकर किच-किच जारी
भारत ईडन गार्डंस में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर हार गया था और तब से पिच चर्चा का केंद्र बन चुकी है. अब गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम अपने पहले टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है, इस सतह को लाल मिट्टी की पिच से तैयार करने की उम्मीद है जो टर्न और उछाल दोनों देगी. यह ईडन जितनी मुश्किल तो नहीं होगी, लेकिन स्पिनरों को खेलने में मदद करेगी.
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इससे पहले कोलकाता टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव किया. मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कोटक ने कहा, ‘देखिए पिछले मैच की विकेट का सारा दोष उन्होंने अपने ऊपर ले लिया. एक दिन बाद ऐसा लगा जैसे पिच उखड़ रही हो. अगर स्पिन की उम्मीद थी भी तो वह तीन दिन बाद या तीसरे दिन शाम को थी.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें