नई दिल्ली: अनिल कुंबले के बाद अगर भारत के लिए खेलते हुए किसी ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर विरोधी खेमे में खलबली मचाई और टीम को अनगिनत मुकाबलों में जीत दिलाई, वो नाम रविचंद्रन अश्विन का है. यूं तो हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा जैसे कई स्टार हैं, जिन्होंने अपने धमाकेदार खेल से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसे धाकड़ टीमों के छक्के छुड़ाए, लेकिन अश्विन की कुछ चीजों ने उन्हें सबसे निराला बनाया. चूंकि, अब रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे जैसे एक स्टार की दरकार है. इस रेस में कई खिलाड़ी हैं, जो टीम में जगह बनाने की दावेदारी ठोक रहे हैं या खेल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट का एक उभरता स्टार डेब्यू रणजी सीजन में ही सबका ध्यान खींच रहा है. जानकारों का कहना है कि यह स्टार टीम इंडिया में आर अश्विन की भरपाई करने के प्रबल दावेदार है. दिलचस्प यह भी है कि हरियाणा से ताल्लुक रखने वाला यह युवा अश्विन को अपना आइडल मानता है.
डेब्यू सीजन में चमका ये स्टार
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो निखिल कश्यप हैं. हरियाणा के लिए डेब्यू करते हुए मौजूदा रणजी सीजन में निखिल कश्यप अपनी फिरकी से धमाल मचा रहे हैं. फर्स्ट क्लास डेब्यू पर पंजा खोलकर निखिल ने यह दिखा दिया कि उनमें कुछ खास बात है. अब तक इस रणजी सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. बड़ी बात यह है सीजन में टॉप 20 विकेट टेकर्स में वह अकेले ऑफ स्पिनर हैं.
5 मैच में 24 विकेट
अनुभवी ऑफ-स्पिनर जयंत यादव के पुडुचेरी में जाने के बाद निखिल कश्यप को हरियाणा के लिए इस सीजन में डेब्यू का मौका मिला, जिसे भुनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. रेलवे के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में 25 साल के इस स्टार ने पंजा खोल दिया. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए. इसके बाद से ही वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं. त्रिपुरा और गुजरात के खिलाफ उन्होंने 7-7 विकेट लिए. अब तक खेले 5 मैचों में वह 24 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान एक 5 विकेट हॉल और दो 4 विकेट हॉल अपने नाम किए.
कौन हैं निखिल कश्यप?
19 मई, 2000 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे निखिल कश्यप राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं. 17 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने पहली बार लेदर बॉल पकड़ी, जब वे रोहतक में श्री राम नारायण क्रिकेट क्लब एकेडमी में शामिल हुए थे. एज-ग्रुप क्रिकेट न खेलने के बादवजूद हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी स्किल्स पर भरोसा बनाए रखा और U-23 लेवल पर दो सीजन खेलने का मौका दिया. पिछले साल उन्हें रणजी कैंप के लिए चुना गया था, लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें पूरा सीजन बाहर बैठना पड़ा.
अश्विन को मानते हैं आइडल
निखिल कश्यप आर अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं, TOI से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, ‘वह अश्विन मेरे आइडल हैं. मैंने उनके वीडियो देखने में घंटों बिताए हैं. वह एक जादूगर हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक अच्छा स्पिनर सभी पिचों पर विकेट लेगा. आर अश्विन को महान इसलिए माना जाता है, क्योंकि उन्होंने जहां भी खेला है, अच्छा किया है.’ निखिल ने अश्विन से मिलने की भी इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ‘अश्विन भाई से मिलना है. कुछ बातें पूछनी हैं, जो नहीं बता सकता और बस विकेट लेने हैं.’
चार वेरिएशन से करते हैं बॉलिंग
लंबे कद के इस स्पिनर ने कहा कि उनके डेब्यू सीजन में वेरिएशन ने उनकी मदद की है. कश्यप ने बताया उनके पास चार अलग-अलग वेरिएशन हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास चार अलग-अलग वेरिएशन हैं. एक नॉर्मल स्टॉक बॉल (ऑफ-स्पिन), एक स्लाइडर, आर्म बॉल और फिर कैरम बॉल. अगर पिच सीम-फ्रेंडली है तो मैं उस ड्रिफ्ट को पाने पर भी काम कर रहा हूं.’