राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान तीन बीएलओ ने शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर मिसाल कायम की है। गेहूंखेड़ी, मूंडलारेजी और बिरगढ़ी के इन बीएलओ के काम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, जबकि 279 मतदान केंद्रों पर अधिक
.
गेहूंखेड़ी के हरिनारायण रूहेला, मूंडलारेजी के छोटेलाल सूर्यवंशी और बिरगढ़ी के नरेंद्र पाटीदार ने कई दिनों तक गांवों और गलियों में घूमकर मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाए। उन्होंने उन मतदाताओं को भी नहीं छोड़ा जो खेती-बाड़ी में व्यस्त थे या मजदूरी के लिए बाहर गए थे और हर नाम को ऑनलाइन अपडेट सुनिश्चित किया।
अधिकारियों ने भी इन बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सिस्टम पर लोगों के भरोसे को बढ़ाया है। एक सम्मान समारोह में तीनों बीएलओ को साफा, शाल और पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्य केवल फॉर्म भरने तक सीमित नहीं था, बल्कि लोगों को मतदाता सूची में उनके नाम के सही होने की जिम्मेदारी समझाने का भी था।
इन बीएलओ को सहयोग देने वाले फील्ड स्टाफ ज्योति पाटीदार, सुनील सिंह राजपूत, गोपाल मीणा और रामप्रकाश सिंह परमार की भी सराहना की गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि हर क्षेत्र में बीएलओ इतनी गंभीरता से काम करें, तो चुनाव व्यवस्था और भी अधिक पारदर्शी तथा मजबूत हो सकती है।
