Winter Tips: ठंड शुरू होते ही अलमारी और बक्से से रजाइयां और गद्दे निकलने लगे हैं. अब वक्त आ गया कि आप अपने अलमारी या ट्रंक में रखे रजाई गद्दे बाहर निकाल लें. लेकिन, क्या आपने कभी ध्यान दिया कि महीनों तक बंद रहने की वजह से इन पर पीलेपन के दाग, सीलन की बदबू और धूल जम जाती है. अगर इन्हें साफ किए बिना इस्तेमाल किया जाए तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. इसलिए ठंड शुरू होने से पहले ही इन्हें अच्छी तरह साफ कर लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आपके रजाई–गद्दे फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे.