Last Updated:
vaibhav suryavanshi 44 sixes in t20: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में यूएई के खिलाफ शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, अब सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ यादगार पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे. अब तक 11 टी20 में उन्होंने 466 रन बनाए हैं.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले मैच में धमाकेदार पारी खेलकर आगाज करने वाले वैभव सूर्यवंशी जब आज सेमीफाइनल में उतरेंगे तो सबकी नजरें उनके ऊपर ही होगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इस 14 साल के बैटर का चलना जरूरी है. पिछले दो मुकाबले में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. टी20 में धमाकेदार शुरुआत करने वाले वैभव अब तक 44 छक्के मार चुके हैं.

तमाम भारतीय फैंस को आज दोपहर राइजिंग एशिया कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का इंतजार है. भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पहली बार किसी नॉट आउट मुकाबले में खेलने उतरेंगे. पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ कुछ खास नहीं करने का मलाल उनके अंदर होगा. सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

इंडिया ए की टीम को एशिया कप इमर्जिंग स्टार सेमीफाइनल मैच दोपहर 3 बजे शुक्रवार को बांग्लादेश ए के खिलाफ खेलना है. वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 11 चौके और 15 छक्के ठोकते हुए 144 रन की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ 45 और फिर ओमान के मैच में तो सिर्फ 12 रन बना पाए.
Add News18 as
Preferred Source on Google

वैभव सूर्यवंशी के खेलने का तरीका इतना खास है कि जिस मैच में चलते हैं मुकाबला एकतरफा हो जाता है. टूर्नामेंट के ओपनर यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 32 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था. 342 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 144 रन बना मैच पलट दिया.

अब तक वैभव सूर्यवंशी ने अपने टी20 करियर में सिर्फ 11 मैच खेले हैं. इसमें ही उनके बल्ले से 44 छक्के और 36 चौके निकल चुके हैं. उन्होंने 211 बॉल का सामना किया है जिसमें उनके नाम 466 रन हैं. वैभव सूर्यवंशी 220.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं जो उनको सबसे खतरनाक बनाता है.

एशिया कप राइजिंग स्टार्क में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. टी20 क्रिकेट में दो शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने 18 साल, 280 दिन में ये कमाल किया था जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 232 दिन में ही इसे कर दिखाया.