Last Updated:
India vs South Africa 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट में लगी चोट से नहीं उबर पाए हैं. यही कारण है कि शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं.
गुवाहाटी: आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने माना कि एकमात्र टेस्ट में कप्तानी करना सर्वश्रेष्ठ स्थिति नहीं है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की कड़ी चुनौतियों के के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. इस मैच से पहले नियमित कप्तान शुभमन गिल को चोटिल होने के कारण टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद पंत को कप्तानी सौंपी गई.
पंत ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘एक कप्तान के लिए एकमात्र मैच सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता, लेकिन मैं बीसीसीआई का मुझे यह सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. कभी-कभी अगर आप किसी बड़े मौके के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं, तो इससे कोई फायदा नहीं होता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता. पहला टेस्ट मैच हमारे लिए कठिन था और हमें टेस्ट जीतने के लिए जो भी करना होगा हम वह करेंगे.’’
दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल
ईडन गार्डन्स में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है, जहां पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गिल की गर्दन में अकड़न आ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पंत ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने पहले ही मैच के लिए गिल के स्थान पर खेलने वाले खिलाड़ी के बारे में फैसला कर लिया है, लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह कौन खेलेगा. जो खिलाड़ी खेलेगा उसे इसके बारे में बता दिया गया है.’’ पंत ने कहा, ‘‘मैं पारंपरिक बने रहना चाहता हूं और साथ ही लीक से हटकर सोचना भी चाहता हूं. मैं अच्छा संतुलन बनाना चाहता हूं. हमें चीजों को सरल रखना होगा और जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी, वही जीतेगी.’’
तेजी से रिकवर रहे हैं शुभमन गिल
पंत ने महत्वपूर्ण मैच के लिए उपलब्ध रहने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए गिल की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘शुभमन मैच खेलने के लिए उत्सुक थे. उन्होंने तब भी लचीलापन दिखाया जब शरीर साथ नहीं दे रहा था और खिलाड़ियों से इसी तरह का रवैया आप देखना चाहते हैं. मैं गिल से रोज़ बात करता हूं. मुझे कल शाम को ही पता चला कि मैं इस मैच में कप्तानी करूंगा.’’
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें