सीधी पुलिस ने एक किशोरी (15) को हैदराबाद से सुरक्षित बरामद किया है। किशोरी को नौकरी और बेहतर जीवन का झांसा देकर एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
मामले की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई, जब किशोरी के परिजनों ने थाना चुरहट में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने कॉल डिटेल से लोकेशन का पता किया
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल के आधार पर लगातार जांच की। तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गुमशुदा किशोरी हैदराबाद पहुंच चुकी है। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद थाना प्रभारी चुरहट, उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक आशा सिलावट भी शामिल थीं।
टीम ने बिना समय गंवाए 1100 किलोमीटर का सफर तय किया। हैदराबाद पहुंचने के बाद, स्थानीय पुलिस की सहायता से लगातार प्रयासों के बाद किशोरी और आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया गया।
किशोरी बोली- शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर बहकाया
सीधी लौटने के बाद किशोरी ने अपने बयान में बताया कि उसे घर की परिस्थितियां और छोटे शहर का माहौल पसंद नहीं था। आरोपी युवक लगातार उसके संपर्क में था और उसे बड़े शहर में नौकरी दिलाने, अच्छी जगह रखने और बेहतर जीवन देने का झूठा सपना दिखाता था। उसी के बहकावे में आकर वह उसके साथ चली गई थी।
पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नाबालिग किशोरी को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया है।