7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की जल्द शादी होने वाली है। शादी से पहले स्मृति का एक मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस रील में स्मृति ने अपनी सगाई को आफिशियली कन्फर्म कर दिया है।
वीडियो में स्मृति के साथ टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी भी दिख रही हैं। यह रील स्मृति ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।
वीडियो में सभी खिलाड़ी फिल्म “लगे रहो मुन्ना भाई” के गाने “समझो हो ही गया” पर छोटा सा कोरियोग्राफ्ड डांस एक्ट करती दिख रही हैं। क्लिप के आखिर में स्मृति कैमरे की तरफ अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती हैं। इसी के साथ पहली बार उन्होंने सामने आकर सगाई की खबर को कन्फर्म किया।

रील आते ही कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं।

जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने लिखा, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज यही है।”

पीएम मोदी ने कपल को चिट्ठी भेज शुभकामनाएं दीं
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में दोनों परिवार को बधाई दी है। साथ ही पोएटिक अंदाज में कपल के लिए मैसेज भी लिखा है।
पीएम मोदी ने लिखा- “जैसे ही दोनों एक साथ एक नया सुंदर जीवन शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा- “यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें।”

बता दें कि स्मृति और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत से कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

वर्ल्ड कप के बाद वायरल हुई थीं तस्वीरें
पलाश और स्मृति लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है। महिला वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान पलाश मुंबई में मौजूद थे। टीम की जीत के बाद स्मृति और पलाश की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों ट्रॉफी के साथ खुशी का जश्न मनाते नजर आ रहे थे।
